स्वामी विवेकानंद जयंती पर स्वदेशी संकल्प दौड़ व जागरूकता रैली का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
स्वामी विवेकानंद जयंती पर स्वदेशी संकल्प दौड़ व जागरूकता रैली का आयोजन


स्वामी विवेकानंद जयंती पर स्वदेशी संकल्प दौड़ व जागरूकता रैली का आयोजन


अररिया 12 जनवरी(हि.स.)। स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर फारबिसगंज श्रीरानी सरस्वती विद्या मंदिर में सोमवार को स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम के तहत विद्यालय के भैया-बहनों द्वारा स्वदेशी जागरूकता रैली भी निकाली गई। जिसमें स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग और आत्मनिर्भर भारत के संदेश से संबंधित नारे गूंजते रहे।

रैली विद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर आसपास के क्षेत्रों भाग कोहलिया, कीर्तनीया चौक, कस्टम ऑफिस, गोढ़ीयारे चौक एवं पंचमुखी हनुमान मंदिर मार्ग से होकर पुनःविद्यालय पहुंच कर संपन्न हुआ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार मिश्र ने कहा कि स्वदेशी केवल एक विचार नहीं, बल्कि जीवन-पद्धति है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे अपने दैनिक जीवन में स्वदेशी वस्तुओं का अधिकाधिक उपयोग करें और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करते हुए आत्मबल, अनुशासन और राष्ट्रप्रेम को जीवन का आधार बनाने पर बल दिया।

इस अवसर पर लोक शिक्षा समिति के प्रदेश सचिव रामलाल सिंह ने स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वामी जी का संपूर्ण जीवन राष्ट्र जागरण और आत्मनिर्भरता का संदेश देता है। उन्होंने विद्यार्थियों,आचार्यों एवं समाज के सभी वर्गों से स्वदेश के प्रति प्रेम के तहत स्वदेशी सामग्री के इस्तेमाल करने पर बल दिया।

इस अवसर पर पूर्णिया विभाग के निरीक्षक गणेश प्रसाद मौर्य, शिशु मंदिर खंड के प्रधानाचार्य रामनरेश सिंह, आचार्य ओम प्रकाश शर्मा, सुनील कुमार समेत विद्यालय के समस्त आचार्य बंधु-भगिनी की गरिमामयी उपस्थिति रही।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

Share this story