स्वस्थ भारत को लेकर निकाली गई साइक्लोथन रैली

WhatsApp Channel Join Now
स्वस्थ भारत को लेकर निकाली गई साइक्लोथन रैली


भागलपुर, 24 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सैनिक स्कूल गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर भागलपुर में शनिवार को मारवाड़ी युवा मंच सिद्धि शाखा भागलपुर एवं नाथनगर शाखा तथा विद्यालय के पूर्व छात्र परिषद के माध्यम से साइक्लोथन रैली का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरेश कुमार, विभाग प्रमुख विनोद कुमार, मारवाड़ी युवा मंच के संयोजक अश्वनी खटोर, अध्यक्ष रेशु चौधरी, सचिव अभिनंदन, पीयूष जैन एवं सोनम खटोर एवं पूर्व छात्र परिषद के अनुराग महाराणा आदि के द्वारा संयुक्त रूप से झंडा दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में लगभग 200 छात्र शामिल हुए।

मौके पर अश्विनी खटोर ने कहा कि स्वस्थ भारत की एक अच्छी सोच के साथ स्वच्छ पर्यावरण में सहयोग के लिए तथा स्वस्थ शरीर के लिए फिट इंडिया के अंतर्गत छात्रों के द्वारा लोगों को प्रदूषण कम करने की प्रेरणा देने के लिए साइकिल रैली निकाली गई। जन जागरण के लिए साइक्लोथान रैली प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है। रैली विद्यालय से निकलकर चंपानगर होते हुए मनसकामना मंदिर तथा नाथनगर बाजार से होते हुए विद्यालय की ओर वापस आ गई। इस अवसर डॉ संजीव कुमार झा, मीडिया प्रभारी दीपक कुमार झा एवं सभी आचार्य बंधु भगिनी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / चंदा कुमारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story