स्वदेशी जागरण मंच ने निकाली ''युवा उद्यमिता शोभा यात्रा''
बेगूसराय, 12 जनवरी (हि.स.)। स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद की 161वीं जयंती के शुभ अवसर पर ''युवा उद्यमिता शोभा यात्रा'' निकाली गई। जिला संयोजक विनोद कुमार के नेतृत्व में शोभा यात्रा स्वामी विवेकानंद चौक (ट्रैफिक चौक) पर स्वामी विवेकानंद जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण करके प्रारंभ हुई।
शोभा यात्रा में स्वदेशी जागरण मंच के उत्तर बिहार प्रांत संयोजक राम शंकर हिन्दवाणी, जिला सह संयोजक निरंजन कुमार, जिला युवा प्रमुख अजीत कुमार चौधरी, जिला मीडिया प्रमुख रवि कुमार, जिला विचार विभाग आलोक कुमार बंटी एवं जिला प्रचार प्रमुख अमरनाथ सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।
शोभा यात्रा के बाद गांधी स्टेडियम में सभा को संबोधित करते हुए प्रांत संयोजक राम शंकर हिन्दवाणी ने स्वामी विवेकानंद के जीवन चरित्र एवं स्वदेशी जागरण मंच द्वारा युवा उद्यमिता कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी। जिला संयोजक विनोद कुमार ने कहा कि भारत को विश्व पटल पर सांस्कृतिक पहचान दिलाने में स्वामी विवेकानंद की भूमिका अद्वितीय, कालजयी रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।