स्वच्छता और वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन
भागलपुर, 21 सितंबर (हि.स.)। सुंदरवती महिला कॉलेज भागलपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता मिशन के तहत शनिवार को महाविद्यालय परिसर से सीढ़ी घाट तक स्वच्छता और वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य प्रो. मुकेश कुमार ने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन के लिए अनिवार्य है। स्वच्छ और साफ वातावरण से हमारी सोच भी सकारात्मक होती हैI इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधान परिषद् सह डॉ एन. के. यादव की मौजूदगी रही। इस मौके पर उन्होंने कहा कि किसी काम को हम बार बार करें तो वो हमारा स्वभाव बन जाता है। वही काम हम लगातार करते रहे तो स्वभाव हमारे अंदर समा जाता और वो स्वभाव कई पीढ़ियों तक चलता रहे तो वो संस्कार बन जाता है। इसके साथ उन्होंने सभी स्वयंसेविका को स्वच्छता के लिए शपथ दिलवाया।
इस कार्यक्रम में यूनिट 1 के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ हिमांशु शेखर ने ऑनलाईन जुड़ कर सभी बच्चों को उत्साहित किया। यूनिट 2 के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रीथा बासु ने कहा कि स्वच्छता से हमारे स्वास्थ्य की रक्षा होती है। इसके बाद महाविद्यालय परिसर के विभिन्न स्थलों की साफ करते हुए सीढ़ी घाट तक सफाई किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षकों एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविका ने अपनी सक्रिय भागीदारी दी। जिसमें प्रतिमा, कल्याणी, सलोनी, दिव्या आदि ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।