स्मार्ट मीटर के विरोध में कांग्रेस का एक दिवसीय धरना

WhatsApp Channel Join Now
स्मार्ट मीटर के विरोध में कांग्रेस का एक दिवसीय धरना


स्मार्ट मीटर के विरोध में कांग्रेस का एक दिवसीय धरना


भागलपुर, 16 अक्टूबर (हि.स.)। स्मार्ट मीटर के विरोध में भागलपुर के समाहरणालय चौक पर बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्याें ने एक दिवसीय धरना दिया। धरना का नेतृत्व भागलपुर जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष परवेज जमाल कर रहे थे।

मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि स्मार्ट मीटर के अंदर अंबानी और अडानी का लोगो लगा हुआ है। इससे साफ जाहिर होता है कि यह स्मार्ट मीटर अंबानी और अडानी कंपनी के द्वारा ही बिहार में सप्लाई किया जाता है। बिहार से बड़े राज्य में भी अभी स्मार्ट मीटर नहीं लगाया गया है लेकिन बिहार में स्मार्ट मीटर चालू है। इससे लोगों का शोषण हो रहा है। जिस घर में 300 रुपया महीने की बिजली खपत होती थी आज उसी घर में 3000 हजार रुपया का रिचार्ज करना पड़ता है, जिससे लोग काफी परेशान नजर आते हैं।

परवेज जमाल ने कहा कि कि यह एक दिवसीय धरना हमारा ट्रेलर है। यदि जल्द बिहार के सभी घरों से स्मार्ट मीटर नहीं उखाड़ा जाएगा तो हम लोग चरणबद्ध आंदोलन के लिए तैयार हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story