स्थापना दिवस पर शिक्षा के विकास का लिया गया संकल्प
माध्यमिक शिक्षक संघ का 99 वां स्थापना दिवस समारोह संपन्न
नवादा, 21 जनवरी(हि. स.)बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ नवादा जिला शाखा का 99 वां स्थापना दिवस समारोह रविवार को मनाया गया। आज के दिन ही 21 जनवरी 1925 को बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की स्थापना की गई थी। तदोपरांत राज्य के प्रत्येक जिला में जिला ईकाई के रूप में जिला माध्यमिक शिक्षक संघ की स्थापना की गई।
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ जिला शाखा न्यू एरिया नवादा के प्रांगण में जिला अध्यक्ष परशुराम सिंह की अध्यक्षता में जिला सचिव शिव कुमार प्रसाद के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया है।उपस्थित सभी गणमान्य लोगों ने झंडे को सलामी देकर राष्ट्रगान गाकर संघ की एकता कायम रखने का संकल्प लिया।
मौके पर राज्य कार्यकारिणी सदस्य डाॅ.राजेश कुमार,मूल्यांकन परिषद सचिव किशोरी शरण वर्मा,पूर्व प्रमंडल उपाध्यक्ष सह व्याखयाता देवाश्रय कुमार चंचलआदि उपस्थित हुए।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।