स्थापना दिवस पर अभाविप का झंडोत्तोलन और संगोष्ठी का हुआ आयोजन
अररिया 09 जुलाई(हि.स.)।
फारबिसगंज के सार्वजनिक रेणु पुस्तकालय परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई की ओर से नगर मंत्री कृतिक आर्य के नेतृत्व में परिषद का 76वां स्थापना दिवस राष्ट्रीय छात्र दिवस के रूप में मनाया गया।मौके पर झंडोत्तोलन एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
मौके पर परिषद के अररिया पूर्णिया के पूर्व विभाग सह संयोजक आकाश श्रीवास्तव मौजूद थे।जिन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अभाविप दुनिया के सबसे बड़ा छात्र संगठन है।जिसकी स्थापना दिवस 09 जुलाई को हर साल भारत में राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाया जाता है।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक भारतीय छात्र संगठन हैं। जिसका उद्देश्य छात्रहित व राष्ट्रहित है। विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् विगत 76 वर्षो से राष्ट्रहित व विद्यार्थी हित में सदैव अपना योगदान देता आया है।एबीवीपी का आधिकारिक स्लोगन ज्ञान, शील और एकता है।अर्थात छात्र संगठन और इसके सदस्यों से यह अपेक्षा की जाती है कि यह इन तीनो शब्दों को केवल शब्द न मान बल्कि इनके गहरे अर्थ की तासीर को आत्मसात करते हुए इनके प्रति प्रतिबद्ध रहे।
कार्यक्रम में पूर्व विभाग सह संयोजक आकाश श्रीवास्तव ,पूर्व प्रदेश कार्यकारी परिषद सदस्य शिवम साह, नगर मंत्री कृतिका आर्य, कॉलेज मंत्री प्रिंस कश्यप, नगर सह मंत्री आयुष भगत,मिथुन,नीतीश सहित अन्य सदस्य उपस्थित हुए।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर / गोविंद चौधरी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।