स्थाई आवास की मांग को लेकर झुग्गी झोपड़ी संघर्ष समिति का प्रदर्शन

स्थाई आवास की मांग को लेकर झुग्गी झोपड़ी संघर्ष समिति का प्रदर्शन
WhatsApp Channel Join Now
स्थाई आवास की मांग को लेकर झुग्गी झोपड़ी संघर्ष समिति का प्रदर्शन


भागलपुर, 13 दिसम्बर (हि.स.)। स्थाई आवास की मांग को लेकर बुधवार को झुग्गी झोपड़ी संघर्ष समिति ने समाहरणालय परिसर में धरना दिया।

धरना प्रदर्शन शामिल दर्जनों आवासहीन लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता उदय ने कहा कि झुग्गी झोपड़ी संघर्ष समिति अपने स्थाई आवास के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रही है। लगातार धरना प्रदर्शन कर रही है।

उन्होंने कहा कि रेलवे लाइन पर बसे लोग, भीखनपुर में बसे लोग और अन्य कई जगहों पर बसे लोगों को प्रशासन के द्वारा उनके घरों को उजाड़ दिया गया है। कहा गया था कि सबों को बसाया जाएगा। लेकिन अभी तक इन्हें नहीं बसाया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने भी कहा था कि भूमिहीनों को बसाया जाए। लेकिन अभी तक जमीन पर इसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है। अगर हम लोगों की मांगे पूरी नहीं हुई तो यह आंदोलन और तेज होगा।

आज झुग्गी झोपड़ी संघर्ष समिति के कार्यकर्ता काफी आक्रोशित दिखे। धरना प्रदर्शन में काफी संख्या में महिला और पुरुष शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story