स्केटिंग कर बच्चों ने निकाली तिरंगा यात्रा

WhatsApp Channel Join Now
स्केटिंग कर बच्चों ने निकाली तिरंगा यात्रा


भागलपुर, 15 अगस्त (हि.स.)। 78वां स्वतंत्रता दिवस भागलपुर में अलग अंदाज में मनाया गया। यहां देशभक्ति के जज्बे के साथ साथ स्केटिंग का क्रेज भी छोटे छोटे बच्चों में देखने को मिल रहा है। आज सैंडीस कंपाउंड के मैदान से घण्टाघर चौक तक स्केटिंग तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस दौरान छोटे छोटे चार साल से 10 साल तक के बच्चे सड़क पर फर्राटा से स्केटिंग करते हुए 15 अगस्त की जश्न में सराबोर नजर आए।

60 बच्चे स्केटिंग तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। सड़क पर जब छोटे छोटे बच्चे हाथ मे तिरंगा लहराते स्केटिंग करते हुए गुजरे तो हर कोई मुग्ध हो गया। इस खूबसूरत तस्वीर ने सबका मन मोह लिया। उल्लेखनीय हो कि ये सभी बच्चे सैंडीस मैदान में स्केटिंग सीखते हैं। आज जब सड़कों पर निकले तो बेधड़क स्केटिंग की।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / चंदा कुमारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story