स्कूली छात्र-छात्राओं और विद्यालय कर्मियों को एसएसबी ने दिया प्रमाणपत्र

WhatsApp Channel Join Now
स्कूली छात्र-छात्राओं और विद्यालय कर्मियों को एसएसबी ने दिया प्रमाणपत्र


स्कूली छात्र-छात्राओं और विद्यालय कर्मियों को एसएसबी ने दिया प्रमाणपत्र


अररिया 20 दिसम्बर(हि.स.)।

जोगबनी में सशस्त्र सीमा बल की 56वीं वाहिनी की ओर से 13 दिसंबर को बॉर्डर यूनिटी रन का आयोजन किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में स्कूली छात्राओं के अलावे आम जनों ने अपनी भागीदारी दी थी।एसएसबी के बॉर्डर यूनिटी रन में फारबिसगंज के भागकोहलिया में संचालित नोबल एकेडमी की ओर से सफल भागीदारी की गई थी।जिसको लेकर एसएसबी की ओर से शनिवार को नोबल एकेडमी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें स्कूल के प्राचार्य,शिक्षक समेत छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

एसएसबी 56वीं वाहिनी के सहायक सेनानायिका राशि ने भागीदारी करने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं और छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।स्कूल के निदेशक नरेंद्र कुमार झा एवं संचालिका श्वेता सुमन सहायक सेनानायिका को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। मौके पर सहायक सेनानायिका राशि ने स्कूल के छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सीमा पर जाकर बॉर्डर यूनिटी रन में भागीदारी स्कूल प्रबंधन की समाज के प्रति समर्पण के भाव को दर्शाता है।उन्होंने बच्चों के साथ इंटरेक्शन करते हुए एसएसबी और उनके कार्यों के बारे में जानकारी दी और कैरियर काउंसिलिंग करते हुए पढ़ाई करने और दैनिक कार्यों में अनुशासनात्मक रहते हुए साफ सफाई के साथ सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूक की।

कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के प्राचार्य ज्योति सिंह ने किया।कार्यक्रम को सफल करने में स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ सीनियर छात्रों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।कार्यक्रम की मॉनिटरिंग रजनीकांत झा के दिशा निर्देशन में हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

Share this story