स्किल डेवलपमेंट के सहारे युवा कर सकते बड़े व्यवसाय:रेशमा

स्किल डेवलपमेंट के सहारे युवा कर सकते बड़े व्यवसाय:रेशमा
WhatsApp Channel Join Now
स्किल डेवलपमेंट के सहारे युवा कर सकते बड़े व्यवसाय:रेशमा


आदर्श सिटी में साईं जागरण सह सम्मान समारोह

कार्यक्रम कलाकारों ने बांधी समा

नवादा, 3 मई(हि. स.)। नवादा के प्रसिद्ध महिला व्यवसायी रेशम सिन्हा ने कहा है कि स्किल डेवलपमेंट के आधार पर ही युवा बड़े व्यवसायी बन सकते हैं, जिसके लिए उन्हें सजगता के साथ काम करने की जरूरत है। वे शुक्रवार को नवादा के आदर्श सिटी में आयोजित साईं जागरण कार्यक्रम के अवसर पर उद्यमियों तथा समाजसेवियों से अपने विचार साझा कर रही थी। वे अपने जन्मदिन के साथ ही जीवनसाथी व्यवसायी राजीव सिन्हा के साथ की 25वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर अपना विचार साझा कर रही थी। देश के इलाहाबाद, बनारस ,कोलकाता तथा मुंबई से आए कलाकारों की टीम साईं जागरण कार्यक्रम में भक्ति भाव जगा कर श्रोताओं को बागबाग कर दिया।

प्रसिद्ध व्यवसायी राजीव सिन्ह ने कहा कि जीवन में हर अच्छे मौके पर भक्ति संगीत का होना जरूरी है ।तभी जीवन सार्थक हो सकता है ।जीवन साथी के मिलने के 25वीं वर्षगांठ पर आयोजित किया गया कार्यक्रम कई मायने में खास रहा ।जहां युवा उद्यमियों के साथही नवादा शहर के कई समाज सेवियों ,पत्रकारों,अधिवक्ताओं, चिकित्सको तथा बुद्धिजीवियों को भी सम्मानित किये गए।

प्रसिद्ध महिला व्यवसायी रेशमा सिन्हा के पुत्र रितिक सिन्हा का जन्मदिन मां के साथ रहने के कारण उद्यमियों नेऔर भी बेहतर तरीके से मनाया ।समारोह में जुड़े सैकड़ो उद्यमियों ने व्यवसाय के क्षेत्र में नवादा वासियों के लिए कुछ बेहतर करने का भी संकल्प लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story