सोशल मीडिया पर हथियार लहराने के मामले में युवक गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर हथियार लहराने के मामले में युवक गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
सोशल मीडिया पर हथियार लहराने के मामले में युवक गिरफ्तार




भागलपुर, 18 मार्च (हि.स.)। जिले के अकबरनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत छीट मकनपुर के रहने वालज रविंद्र यादव के पुत्र सुमन यादव उर्फ जय जय यादव को सोशल मीडिया पर हथियार लेकर फोटो पोस्ट करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। उक्त आशय की जानकारी सोमवार को सिटी एसपी श्रीराज ने दी।

सोशल मीडिया पर हथियार लहराना और हर्ष फायरिंग करना एक कानूनन अपराध है लेकिन ऐसी घटना सोशल मीडिया पर अक्सर सामने आते रही है। ऐसा ही मामला फेसबुक के पोस्ट पर दिखा, जहां युवक ने अपने हाथ में हथियार लहराता हुआ फोटो पोस्ट किया था। हथियार लहराते हुए सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करना उक्त युवक को भारी पड़ गया।

युवक की पहचान अकबरनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत छीट मकनपुर के रहने वाले रविंद्र यादव के पुत्र सुमन यादव उर्फ जय जय यादव के रूप में हुई। सिटी एसपी ने बताया कि आर्म्स एक्ट में युवक 2019 में एक बार जेल भी जा चुका है।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story