सोशल मीडिया के माध्यम से बजरंग दल के नेता ने बिछड़े बेटे को पिता से मिलाया
अररिया 17 दिसम्बर(हि.स.)। दो वर्षों से अपने परिवार से बिछड़े युवक को बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी ने उनके परिजन से मिलाया।इस संबंध में पूर्व संयोजक मनोज सोनी ने बताया कि विगत कुछ माह पूर्व एक युवक को फारबिसगंज पुराना बस स्टैंड में भटकते हुए देखा था,जिसे मैंने अपने कार्यकर्ता और लोगों के साथ उन्हें पकड़ कर प्रशासन काे सुपुर्द कर दिया था। लावारिस युवक ने पूछताछ में अपना नाम समीर बताया और वह मानसिक रूप से विक्षिप्त लग रहा था,जिसका एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला गया।
सोनी ने बताया कि फेसबुक से यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ।मिलियन में लोगों ने इसे देखा और उस लावारिस युवक के जानने वाले लोग दिल्ली में थे। उन्होंने फेसबुक के माध्यम से संपर्क किया।संपर्क करने वाले शख्स ने दो साल से घर से लापता होने और घर कोलकाता और नेपाल में भी होने की जानकारी दी। पिता का नाम राम विश्वकर्मा बताते हुए घर से परिजन को भेजने की बात कही लेकिन इस दौरान एक सप्ताह बीतने पर अचानक फिर से युवक गायब हो गया।
लड़का की बड़ी बहन और पिता मिलने फारबिसगंज आए और अपने भाई को ढूंढने के लिए अनुरोध करने लगा तो फिर उक्त युवक का फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए सभी दोस्तों से युवक को ढूंढने का रिक्वेस्ट किया। सोशल मीडिया फ्रेंड का मेहनत रंग लाया और लड़का को नरपतगंज प्रखंड के चक्रदाहा में मिल,जिसकी सूचना पाकर तुरंत नेपाल मोरंग जिला के उरलाबारी नगरपालिका युवक के परिजन को सूचना दिया।उक्त सूचना पर युवक के पिता राम विश्वकर्मा और बहन कृषिका विश्वकर्मा फारबिसगंज आई और बिछड़े भाई समीर को देख बहन और पिता रोने लगे l युवक के पिता और बहन ने बजरंग दल पूर्व संयोजक मनोज सोनी को धन्यवाद दिया और नेक कार्य के लिए आभार प्रकट किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

