सोलर संयंत्रों के माध्यम से किया जा सकता है ऊर्जा एवं जल संरक्षण
कृषि विज्ञान केंद्र में ऊर्जा एवं जल संरक्षण विषयक एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
नवादा ,4 दिसम्बर(हि .स.)। नवादा जिले के कौआकोल प्रखण्ड के सोखोदेवरा गांव अवस्थित जेपी आश्रम परिसर के राजेन्द्र भवन में सोमवार को बिहार नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (ब्रेडा), पटना के द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र, ग्राम निर्माण मंडल नवादा के तत्वाधान में किसानों के लिए ऊर्जा एवं जल संरक्षण विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन ग्राम निर्माण मंडल के प्रधानमंत्री अरविंद कुमार,कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ० रंजन कुमार सिंह एवं ब्रेडा, पटना के अधिकारी प्रभाकर झा ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यशाला में उपस्थित किसानों को कृषि क्षेत्र में ऊर्जा एवं जल संरक्षण के महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया। ग्राम निर्माण मण्डल के प्रधानमंत्री अरविंद कुमार ने कहा कि जलवायु के बदलते परिवेश में ऊर्जा एवं जल संरक्षण का काफी महत्व है। हम सभी ऊर्जा और जल का संरक्षण कर अपने भविष्य को सुरक्षित और बेहतर बना सकते हैं।
वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉo रंजन कुमार सिंह ने कहा कि संरक्षण संरक्षित खेती के क्षेत्र में हमें अपनी ऊर्जा एवं जल संरक्षण की जरूरतों को समझकर कदम उठाना होगा और हमें लगातार ऊर्जा संरक्षण और जल संरक्षण के नवीन तकनीको को अपनाना होगा,जिससे खेती की जरूरत को ससमय पूरा किया जा सकेगा। इसके लिए उन्होंने सोलर संयंत्रों को बढ़ावा देने की बात कही।
कार्यशाला के दौरान किसानों से बातचीत करते हुए कृषि वैज्ञानिक डॉo जयवंत कुमार सिंह तथा रविकांत चौबे ने ऊर्जा के नवीकरणीय श्रोतों तथा जल-मिट्टी संरक्षण तथा विभिन्न कृषि उपकरणों के बारे में किसानों को विस्तृत जानकारियां दी। ब्रेडा,पटना के अधिकारी प्रभाकर झा ने कृषि के क्षेत्र में ऊर्जा एवं जल संरक्षण के विभिन्न तरीकों,सरकार द्वारा सोलर ऊर्जा एवं नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में प्रचलित विभिन्न स्कीमों के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें अपनाने पर जोर दिया। कार्यशाला में जिला के विभिन्न प्रखंडों से लगभग पांच दर्जन से अधिक किसानों ने हिस्सा लिया। मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अनुज्ञा भारती,अंगद कुमार,नीलम कुमारी,सुमिताप रंजन,अनिल कुमार,पिंटू पासवान आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।