सैनिक स्कूल में नामांकन को लेकर अभिभावक गोष्ठी आयोजित
भागलपुर, 6 दिसंबर (हि.स.)। गणपतराय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर नरगाकोठी चंपानगर भागलपुर के प्रांगण में बुधवार को कक्षा पंचम के भैया और बहनों के अभिभावकों की एक अभिभावक गोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय के सचिव उपेंद्र रजक, प्रधानाचार्य नीरज कुमार कौशिक, प्रभारी प्रधानाचार्य राजेश कुमार एवं अभिभावक प्रतिनिधि मुन्ना राज कपूर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस मौके पर प्रधानाचार्य नीरज कुमार कौशिक ने कहा कि अपने विद्यालय गणपतराय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर को सैनिक स्कूल की मान्यता प्राप्त हो गई है। जिसमें सत्र 2024- 25 में नामांकन के लिए लिंक आ गया है। नामांकन के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 16 दिसंबर है। उन्होंने फॉर्म भरने संबंधी सारे नियमों को अभिभावक को विस्तार से बताया और बोले कि सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए अपने विद्यालय के पंचम कक्षा के भैया बहनों का नामांकन कम कट ऑफ मार्क्स पर भी किया जाएगा। इसमें मिलने वाले छात्रवृत्ति संबंधी नियमों को भी अभिभावकों को बताया गया। अपने शहर के अभिभावकों को सैनिक स्कूल में नामांकन के लिए अच्छा अवसर प्राप्त हुआ है आप फॉर्म भरकर पहल करें।
उपेंद्र रजक ने कहा कि भागलपुर शहर में अपने विद्यालय को सैनिक स्कूल की मान्यता मिलने से यहां के अभिभावकों को नियम के तहत नामांकन करा कर अपने बच्चों को सैनिक अधिकारी बनने का अवसर प्राप्त हुआ है। प्रभारी प्रधानाचार्य राजेश कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया। अतिथि परिचय मनोज तिवारी के द्वारा एवं संचालन अभिजीत आचार्य द्वारा किया गया। इस अवसर पर कक्षा पंचम के भैया/बहनों के समस्त अभिभावक एवं समस्त आचार्य उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।