सैनिक स्कूल नरगाकोठी के भैया बहनों ने देखा किसान मेला
भागलपुर, 17 फरवरी (हि.स.)। सैनिक स्कूल गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर नरगाकोठी के प्राथमिक खंड के कक्षा द्वितीय एवं तृतीय के भैया बहन शनिवार को कृषि विश्वविद्यालय सबौर किसान मेला देखने गए। इस दौरान प्रधानाचार्य नीरज कुमार कौशिक ने कहा कि देश दर्शन जीवन के वास्तविक लक्ष्य को निर्धारित करता है तथा शिक्षा का उचित मार्गदर्शन भी करता है। वास्तविक शिक्षा का संचालन वास्तविक दर्शन ही कर सकता है।
कक्षा द्वितीय एवं तृतीय के लगभग 100 भैया बहन सबौर कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित किसान मेला देखने गए। सभी भैया बहन आनंदित होकर मेला घूमे और मेला का आनंद उठाया। ड्रोन द्वारा पेड़ पौधे को स्प्रे करने वाली मशीन को देखकर सभी भैया बहन खुशी से झूम उठे। भैया /बहन आचार्य शशि भूषण मिश्र, अभिजीत आचार्य ,अमर ज्योति, सुप्रिया कुमारी, सुलेखा देवी, विश्वजीत कुमार, पंकज कुमार, शशिधर मंडल, मुकेश कुमार के निर्देशन में किसान मेला घूमने गए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य नीरज कुमार कौशिक, मनोज तिवारी, शशिकांत गुप्ता, सुबोध ठाकुर, संजीव ठाकुर, गोपाल प्रसाद सिंह उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।