सुलह नहीं,अपना पक्ष रखने थाने पहुंचे मीडियाकर्मी

सुलह नहीं,अपना पक्ष रखने थाने पहुंचे मीडियाकर्मी
WhatsApp Channel Join Now
सुलह नहीं,अपना पक्ष रखने थाने पहुंचे मीडियाकर्मी


नवादा ,30 अप्रैल(हि. स.)। लोकसभा चुनाव के दौरान पकरिवरवां थाने के राजेविघा गांव के मतदान केंद्र से सीआरपीएफ जवान का एसएलआर तथा 20 गोली चोरी किए जाने के मामले में राइफल बारामदगी के साथ ही गिरफ्तारी की खबर चलाये जाने के मामले में कुछ तथ्यों को भ्रामक बताते हुए मीडियाकर्मी सन्नी भगत के विरुद्ध प्राथमिक की संख्या 186 / 24 दर्ज की गई थी ,जिसमें इस कांड के जांच पदाधिकारी अवर निरीक्षक स्नेहा कुमारी ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 91 के तहत सनी भगत को 28 अप्रैल को थाने में हाजिर होकर अपना पक्ष रखने के निर्देश दिए थे। चौकीदार द्वारा तमिल कराए गए नोटिस प्राप्त करने के बाद सन्नी भगत के थाने पहुंचने की बात पुलिस विज्ञप्ति में कही गई।

इस निर्देश के पालन के लिए सन्नी भगत थाने पहुंचकर अपना पक्ष रखा तथा बेहतर तरीके से पक्ष रखने के लिए अगली तिथि निर्धारित करने की मांग की। पकरीबरामा पुलिस की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहां गया है कि अपना पक्ष रखने के दौरान ही शनि भगत थाना प्रभारी अजय कुमार के चेंबर में जाकर मिले तथा तस्वीर खिंचवाई। जिसे कुछ सोसल मीडिया कर्मियों ने सुलह की बात कह कर सोशल मीडिया पर खबर चलाने का काम किया। पकरिवरवां पुलिस ने जारी विज्ञप्ति में बताते हुए जा कहा है कि इस कांड के सूचक तथा थाना प्रभारी अजय कुमार के द्वारा कोई सुलह नहीं की गई है ।कानूनी पहलुओं की जांच के लिए अपना पक्ष रखने पहुंचे मीडिया कर्मी ने उनसे जाकर मिलकर फोटो खिंचवाया। यह मामला सुलह का नहीं है। विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है कि राइफल बरामदगी के मामले में गिरफ्तारी जैसे भ्रामक खबर चलाए गए ।जबकि कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है ।

इस मामले को लेकर ही प्राथमिकी दर्ज की गई है ।सुलह के संबंध में सवाल किए जाने पर अजय कुमार ने भी बताया कि समझौता का कोई सवाल ही नहीं है। यह मामला कानून से जुड़ा हुआ है तथा कानूनी पहलू से जांच जांच पदाधिकारी के द्वारा किया जाना है। उन्होंने कहा कि मैं तो इस मामले का सूचक हूं।थाने में पदस्थापित अवर निरीक्षक स्नेहा कुमारी इस मामले की जांच कर रही है। जिन्होंने दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 91 के तहत सनी भगत को पूछताछ के लिए बुलाया था ।

उन्होंने कहा कि मुझे बदनाम करने के लिए कुछ लोगों ने जानबूझकर सुलहनामें की फर्जी खबर सोशल मीडिया में चलाया है ।इस तरह की खबर भी अपने आप में भ्रामक तथा तथ्य से परे है।उन्होंने इस मामले में उच्च अधिकारियों को सूचना देकर सही तथ्य से अवगत कराया। थाना प्रभारी अजय कुमार ने यह अभी कहा है कि कानून को अपना काम करना है।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story