सुप्रीमो जहां खड़ा कर देंगे मैं वहीं मूर्ति की तरह खड़ा रहूंगा – अजय मंडल
भागलपुर, 17 जनवरी (हि.स.)। जदयू विधायक गोपाल मंडल के द्वारा लोकसभा के चुनावी मैदान में उतरने का दावा ठोकने पर वर्तमान जदयू सांसद अजय मंडल ने कहा कि कौन क्या दावा कर रहा है, इससे फर्क नहीं पड़ता है। सीएम नीतिश कुमार जो तय करेंगे मैं उसका पालन करूंगा।
अजय मंडल ने कहा कि मैं जदयू का सिपाही हूं। हमारे सुप्रीमो जहां खड़ा कर देंगे मैं वहीं मूर्ति की तरह खड़ा रहूंगा। उल्लेखनीय हो कि गोपालपुर विधानसभा से जदयू के विद्यायक गोपाल मंडल ने हाल ही में कहा था कि लोकसभा के लिए जदयू की तरफ से क्लास वन के कैंडिडेट हैं। मुख्यमंत्री से बात हुई है, हम अपनी तैयारी कर रहे हैं। 14 जनवरी के बाद हम भ्रमण करना शुरू कर देंगे। पहले घूमकर मुख्यमंत्री को दिखाएंगे की हमारा चलती है। प्रत्येक दिन हम वायरल होंगे पेपर में आएंगे तब न कहानी बनेगा। अभी तो जानता है कि गोपाल मंडल लाठी पटकता है।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।