सुड्डू साईं बने जदयू महानगर अध्यक्ष,दी बधाई

सुड्डू साईं बने जदयू महानगर अध्यक्ष,दी बधाई
WhatsApp Channel Join Now
सुड्डू साईं बने जदयू महानगर अध्यक्ष,दी बधाई




भागलपुर, 31 मार्च (हि.स.)। बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के निर्देश पर रविवार को सुदर्शन कुमार उर्फ सुड्डू साई को भागलपुर नगर जदयू के अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।

मनोनयन पर सुड्डू साई ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा एवं सभी वरिष्ठ नेताओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि पार्टी ने मुझे जो जिम्मेदारी दी मैं उसमें शत प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करूंगा एवं सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर पार्टी को मजबूत करूंगा।

मौके पर भागलपुर के जदयू कार्यकर्ताओ ने सुड्डू साई को बधाई दी। बधाई देने वालों में युवा जदयू के राष्ट्रीय सचिव राकेश कुमार ओझा, अनिरुद्ध मंडल, महादलित आयोग के पूर्व सदस्य संजय राम, ज़िलाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह, मृत्युंजय कुशवाहा, इंद्रप्रकाश मंडल, अर्जुन साह, दीपक गुप्ता, वार्ड पार्षद रंजीत मंडल आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story