सीमा पार रानी विराटनगर में सड़क हादसे में एक की मौत

WhatsApp Channel Join Now
सीमा पार रानी विराटनगर में सड़क हादसे में एक की मौत


अररिया 31 दिसम्बर(हि.स.)। जोगबनी सीमा से सटे रानी में सड़क हादसे में बुधवार को जोगबनी के एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। मोरंग ट्राफिक प्रमुख इन्स्पेक्टर सन्तोष न्यौपाने के अनुसार कोशी लोकमार्ग अन्तर्गत विराटनगर महानगरपालिका–14 स्थित देउराली होटल के आगे बीआर 38 एम 1178 नम्बर का अपने आप अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

स्कूटर सवार विराटनगर से जोगबनी के तरफ जा रहे थे।हादसे में स्कूटी चालक जोगबनी के छोटी मस्जिद निवासी 25 वर्षीय मो. राजा की मौत हो गई।वहीं बाइक पर पीछे बैठे 20 वर्षीय मो. इमरान गम्भीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के अनुसार घायल को इलाज के लिए कोशी अस्पताल भेजा गया,जहां

अस्पताल में चिकित्सक के द्वारा राजा को मृत घोषित कर देने की बात इंस्पेक्टर न्यौपाने ने कही। वही घायल इमरान का इलाज जारी रहने की बात कही गई है।स्कूटर को इलाका पुलिस कार्यालय रानी के नियन्त्रण में रखा गया है।

रानी पुलिस इंस्पेक्टर कविन राई के नेतृत्व में टीम घटना के संबंध में अनुसंधान कर रही है।प्रारंभिक अनुसंधान मे स्कूटर के तीव्र गति के कारण दुर्घटना होने की जानकारी दी गई।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

Share this story