सीएम प्रखंड परिवहन याेजना के दूसरे चरण के लिए 89 लाभान्वितों काे ही मिलेगी बस

WhatsApp Channel Join Now
सीएम प्रखंड परिवहन याेजना के दूसरे चरण के लिए 89 लाभान्वितों काे ही मिलेगी बस


गोपालगंज, 06 अगस्त (हि.स.)। अगर आप रोजगार

की तलाश में है तो सुदूरवर्ती प्रखंडों एवं पंचायतों को जिला मुख्यालय से जोड़ने के

लिए बस सेवा शुरू कर सकते हैं। परिवहन विभाग बस की खरीदारी करने पर लाभुक को पांच लाख

रुपये अनुदान देने का निर्णय लिया है।

ग्रामीण

क्षेत्रों में यातायात सुविधा को बेहतर बनाने के लिए सरकार ने 5 लाख रुपये का अनुदान

देकर बस खरीदने की योजना शुरू की है। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात

की समस्याओं को हल करना और ग्रामीण लोगों के लिए गांव से शहर तक आसानी से आवाजाही सुनिश्चित

करना है।

प्रखंड और ग्रामीण क्षेत्रों को जिला मुख्यालय से जोड़ने और आम लोगों को परिवहन

व्यवस्था की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से परिवहन विभाग ने 'मुख्यमंत्री प्रखंड

परिवहन योजना' का दूसरा चरण शुरू कर दिया है। इस योजना के तहत जिले के 13 प्रखंडों

के सात-सात लोगों को लाभान्वित कराने का लक्ष्य रखा गया है। इससे पूर्व विभाग ने छोटे

वाहन की खरीद पर एक लाख रुपये तक अनुदान दी थी। जिले के बड़ी संख्या में बेरोजगारों

ने इस योजना का लाभ उठाया था। इस योजना से लाभान्वित लोग छोटे वाहन चलाकर खुद और परिवार

का खर्च बिना टेंशन के वहन कर रहे हैं। अब सरकार बस की खरीद पर अनुदान देने जा रही

है। प्रथम चरण में मात्र दो ही लोग

बस की खरीदारी कर पाए है।

दूसरे चरण के लिए जिले के 89 लोगों को बस क्रय करने पर अनुदान

दी जायेगी। इसके लिए एक से 25 अगस्त आवेदन

प्राप्त किया जायेगा। आवेदन ऑनलाइन करना है। हालांकि इस योजना यानी बस क्रय योजना में

जिला मुख्यालय केको अलग रखा गया है। शेष

13 प्रखंड के लोग आवेदन करेंगे। वरीयता सूची के आधार पर लाभार्थी का चयन होगा। यानी

इसमें कोई पैरवी और सिफारिश नहीं चलेगी। बताया गया है कि ऑनलाइन आवेदनों को जिला परिवहन

कार्यालय में डाउनलोड किया जाएगा। फिर प्रखंड वार कोटिवार वरीयता सूची का निर्माण किया

जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / Akhilanand Mishra / गोविंद चौधरी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story