सियासत में कभी किसी के लिए दरवाजे नहीं होते बंद - शिशुपाल भारती
भागलपुर, 27 जनवरी (हि.स.)। बिहार में चल रहे सियासी हलचल के बीच शनिवार को भागलपुर जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता और मीडिया प्रभारी शिशुपाल भारती ने कहा कि अभी ऐसा कुछ स्पष्ट नहीं है। राजनीतिक में किसी के लिए कभी दरवाजा बंद नहीं रहता। सभी के लिए सभी दरवाजा खुला रहता है। कोई भी पार्टी किसी के साथ जाकर सरकार बनाने के लिए तैयार रहता है। अभी हम लोग वेट एंड वॉच की स्थिति में हैं। लेकिन जल्द कुछ परिवर्तन होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।