सिंदूर खेल महिलाओं ने दी मां दुर्गा को विदाई, अगले वर्ष फिर आने का दिया आमंत्रण
भागलपुर, 24 अक्टूबर (हि.स.)। भागलपुर के दुर्गाबाड़ी मंदिर में मंगलवार को विजयादशमी के उपलक्ष्य पर बांग्ला रीति रिवाज से सिंदूर खेल कर महिलाओं ने मां दुर्गा को विदाई दी और अगले वर्ष फिर आने का आमंत्रण भी दिया।
मां दुर्गा की विजयदशमी के दिन सुबह सुबह महिलाओं ने पूजा अर्चना करने के बाद महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर लगाकर सिंदूर की होली खेली और मां के जयकारे लगाए। साथ ही अगले वर्ष फिर आने का निमंत्रण देते हुए नम आंखों से मां को विदाई दी।
उल्लेखनीय हो कि भागलपुर के दुर्गाबाड़ी मंदिर में बरसों से बंगला रीति रिवाज से यह पूजा होती चली आ रही है। हर वर्ष महिलाएं सिंदूर की होली खेल कर माँ को नम आंखों से विदा करती है। सिंदूर खेला के दौरान एक महिला ने बताया मैं लगातार तीस वर्षों से दुर्गा पूजा में यहां आती हूँ और सिंदूर खेला में सम्मिलित होती हूं। सिंदूर खेल का एक अलग ही महत्व है। हमलोग सुहाग की रक्षा के लिए यह परंपरा वर्षो से करते चले आ रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।