सिंचाई मंत्री संजय झा ने नवादा के पौरा में की गंगाजल उद्धव परियोजना का निरीक्षण,15 को आएंगे नीतीश
नवादा, 11 दिसम्बर(हि. स.)। बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा सोमवार को नवादा के पौरा गांव पहुंचकर गंगाजल उद्भव परियोजना का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को कई निर्देश दिए। 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पोरा पहुंचकर गंगाजल उद्भव परियोजना का उद्घाटन कर पेयजल संकट को दूर करने के लिए इस परियोजना को जनता को समर्पित करेंगे ।
जल संसाधन मंत्री संजय झा ने नवादा परिषदन में अधिकारियों की बैठक कर उन्हें मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी के भी कई निर्देश दिए ।उन्होंने कहा कि गंगाजल उद्भव परियोजना बिहार सरकार का महत्वाकांक्षी परियोजना है, जिसके माध्यम से गंगा से पानी भेज कर पेयजल संकट को दूर किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि नवादा, नालंदा, गया जिले में गंगा का जल पहुंचा दिया गया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नवादा के पौरा गांव पहुंचकर नवादा जिले वासियों को भी गंगा का पानी पेयजल के रूप में पहुंचाने की योजना का भी 15 दिसम्बर को शुभारंभ करेंगे। कार्यस्थल पर निरीक्षण के दौरान नवादा के जिला अधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा ,एसपी अमरीष राहुल सहित जिले के तमाम बड़े अधिकारी उपस्थित थे ।जिन्होंने उद्घाटन कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन की ओर से किए गए तैयारी से जल संसाधन मंत्री को भी अवगत कराया।
मंत्री ने बताया कि गंगा नदी की बाढ़ के पानी को पेयजल के रूप में उपयोग करने के लिए कार्यान्वित महत्वाकांक्षी ''गंगा जल आपूर्ति योजना'' के दूसरे चरण में नवादा शहर में हर घर गंगाजल की आपूर्ति के लिए हुए कार्यों का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही उद्घाटन करेंगे।
नवादा के पौरा में इस योजना के कार्यों का स्थल निरीक्षण करने के उपरांत जिला अतिथिगृह नवादा में आयोजित बैठक में लोकार्पण की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा कर जरूरी निर्देश दिये। साथ ही प्याऊ स्थल, नवादा शहर में योजना के कार्यों का स्थल निरीक्षण किया।इस दौरान अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद सहित वर्ल्ड बिहार और जिला प्रशासन के वरीय अधिकारीगण मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।