सावन के चौथे सोमवारी पर शिव भक्तों ने उत्तरवाहनी गंगा में लगाई डुबकी

WhatsApp Channel Join Now
सावन के चौथे सोमवारी पर शिव भक्तों ने उत्तरवाहनी गंगा में लगाई डुबकी


भागलपुर, 12 अगस्त (हि.स.)। जिले के सुलतानगंज स्थित अजगैबीनाथ धाम में सावन के चौथे सोमवारी को लेकर लाखों शिव भक्तों ने उत्तरवाहनी गंगा में डुबकी लगाकर हर हर महादेव, बोल बम के जयकारे लगाते हुए पूजा पाठ कर बैद्यनाथ धाम के लिए रवाना हुए।

उल्लेखनीय है कि सावन के चौथे सोमवारी होने पर अजगैबीनाथ मंदिर स्थित गर्भ गृह में बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाने के लिए सुबह से ही शिव भक्तों की भीड़ उमड गई थी। सभी शिव भक्तों गंगा में डुबकी लगाकर बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना करते हुए अपने अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए। साथ ही हजारों की संख्या में कांवरिया ने भी गंगा में डुबकी लगाकर अजगैवीनाथ धाम से पैदल और वाहन से बोल बम हर हर महादेव के जयकारे लगाते हुए बैद्यनाथ धाम रवाना हुए। वही लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर थानाध्यक्ष प्रिय रंजन के द्वारा मंदिर परिसर, गंगा घाट, कांवरिया पथ, पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी।

नगर परिषद के द्वारा गंगा घाट और पुरे शहर साफ सफाई अभियान चलाते हुए मशीन के द्वारा शुद्ध पेयजल से फोगिंग कराया जा रहा था। अंचल अधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी, थानाध्यक्ष प्रिय रंजन के द्वारा गंगा घाट, मेला क्षेत्र में मोनेटरिंग किया जा रहा थ। साथ ही सैकड़ों चास बोकारो के डाक कांवरिया अजगैवीनाथ धाम से पैदल बैद्यनाथ धाम बोल बम हर हर महादेव के नारों के साथ रवाना हुए।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / चंदा कुमारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story