सावन के चौथी सोमवारी को लेकर गंगा घाटों पर उमड़ी कांवरियों की भीड़

WhatsApp Channel Join Now
सावन के चौथी सोमवारी को लेकर गंगा घाटों पर उमड़ी कांवरियों की भीड़


भागलपुर, 11 अगस्त (हि.स.)। सावन की चौथी सोमवारी को लेकर भागलपुर के विभिन्न गंगा घाटों पर कांवरियों की भीड़ उमड़ पड़ी। जिले के सीढ़ी घाट, बरारी घाट, हनुमान घाट, सुल्तानगंज का अजगैबीनाथ घाट सहित विभिन्न घाटों से लाखों कांवरियों ने जल भराज्ञौर बाबा भोलेनाथ पर जल अर्पण करने के लिए रवाना हो गए। जल भरकर श्रद्धालु दुमका स्थित बाबा बासुकी नाथ, गोड्डा शिव मंदिर, गोनुबाबा धाम में जल अर्पण करते हैं। यहां से श्रद्धालु जो भी जल अर्पण करने के लिए रवाना होते हैं।

मान्यता यह है कि 24 घंटे में वह बाबा बासुकी नाथ सहित विभिन्न मंदिरों में जल अर्पण करते हैं। उधर कांवरियों के लिए सड़कों पर कई सेवा समिति के द्वारा सेवा भी किया जा रहा है। कांवरियों की भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन के तरफ से हर चौक चौराहे पर पुलिस बल की प्रतिनयुक्ति की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / चंदा कुमारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story