सामाजिक संस्था जनप्रिय की बैठक आयोजित
भागलपुर, 18 फरवरी (हि.स.)। सामाजिक संस्था जनप्रिय भागलपुर की महिला इकाई जनप्रिय महिला स्वरोजगार सह स्वावलंबन समिति की बैठक रविवार को हबीबपुर के मोइज्जमचक में हुई। बैठक की अध्यक्षता अमरीना सेराज और संचालन समिति की संयोजक रेखा कुमारी ने किया। इस मौके पर जनप्रिय के निदेशक गौतम कुमार ने कहा कि सामाजिक संस्था जनप्रिय जिला स्तर पर महिला और बाल विकास पर लगातार काम कर रही है।
उन्होंने कहा संस्था के माध्यम से महिलाओं को उनके अधिकार के प्रति जागरूक करना, स्वरोजगार, स्वावलंबन, सामुहिक आजीविका का लाभ, लघु एवं कुटीर उद्योगों के जरिए पारिवारिक आर्थिक संकट को दूर करने का एक सामुहिक प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि पितृसत्तात्मक सोच महिलाओं के साथ भेदभाव का मुख्य कारण है। पितृसत्तात्मक सोच के कारण ही घरेलू कामकाजी महिलाओं को घर से लेकर बाहर तक भेदभाव एवं घरेलू हिंसा का शिकार होती रही है। महिला सशक्तिकरण के संविधान में महिला सशक्तिकरण के कई प्रावधान है। जिसे अमल किया गया तो एक नए समाज की शुरुआत की जा सकती है।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।