साउथ एशियन चैंपियनशिप की विजेता को जिला परिषद अध्यक्ष ने किया सम्मानित
भागलपुर, 07 जनवरी (हि.स.)।नवगछिया की बेटी प्रज्ञा भारती ने अंतरराष्ट्रीय खेल मंच पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए क्षेत्र का नाम रोशन किया है। पटना में 27 से 29 दिसंबर तक आयोजित साउथ एशियन बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में भाग लेने वाली भारतीय टीम की वह सदस्य थीं, जिसने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया।
इस उपलब्धि पर भागलपुर जिला परिषद अध्यक्ष विपीन कुमार मंडल ने बुधवार को प्रज्ञा भारती से शिष्टाचार मुलाकात कर उन्हें अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया तथा बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष विपीन कुमार मंडल ने कहा कि नवगछिया के ग्रामीण क्षेत्र की बेटी का बॉल बैडमिंटन जैसे खेल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाना पूरे क्षेत्र और समाज के लिए गर्व की बात है। प्रज्ञा भारती आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। सम्मान समारोह के दौरान अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जेम्स फाइटर, जदयू नेता प्रशांत कुमार कन्हैया, भाजपा नेता अवधेश शर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। प्रज्ञा भारती के प्रशिक्षक ज्ञानदेव कुमार ने भी खुशी जाहिर किया है। सभी ने प्रज्ञा भारती की इस ऐतिहासिक उपलब्धि की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

