साइबर थाना अध्यक्ष डीएसपी प्रिया ज्योति ने दो अपराधियों को किया गिरफ्तार
नवादा ,30 अक्टूबर(हि. स.)। नवादा पुलिस ने साइबर क्राइम करने वाले लोगों पर अब शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। साइबर थाना के अध्यक्ष डीएसपी प्रिया ज्योति ने रुपए निकासी के मामले में बैंक का गार्डन सहित दो साइबर अपराधियों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है ।पुलिस ने दो शातिर ठगों को रोह थाना क्षेत्र के कुंज गांव में छापेमारी कर गिरफ्तार किया है।
पुलिस के हत्थे चढ़े साइबर ठग दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक कुंज में सफाईकर्मी का काम किया करते थे और इस बीच बैंक से डाटा चुराकर मोबाइल एप के जरिए लोगों के अंगूठे का निशान बनाकर लोगों के अकाउंट से रुपये की अवैध निकासी करते थे। पुलिस के हत्थे चढ़े साइबर ठग जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव के जालो महतो का 39 साल का बेटा दिलीप कुमार और रोह थाना क्षेत्र के कुंज गांव के दुर्गेश सिंह का 22 साल का बेटा कुणाल कुमार शामिल है। सबर तक से पुलिस ने कई सामान भी बरामद की है।
पुलिस ने साइबर अपराधियों के ठिकाने पर छापेमारी कर मौके से 3 एंड्रॉयड मोबाइल, 1 लैपटॉप, 8 आधार कार्ड, 2 सिम कार्ड, 9 पासबुक, 5 एटीएम कार्ड, 2 चेकबुक, 1 प्रिंटर, 1 भारतीय स्टेट बैंक का मिनी ब्रांच का आईडी कार्ड, 2 बायोमीट्रिक स्कैनर डिवाइस और 1 आई स्कैनर बरामद किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।