सांसद पप्पू यादव ने डाक्टरों के साथ की बैठक
पूर्णिया,18 जून (हि.स.)। आईएमए हॉल पूर्णियां में सांसद पप्पू यादव ने चिकित्सक संवाद में भारतीय चिकित्सा संघ पूर्णियां शाखा के आईएमए अध्यक्ष एवं सिविल सर्जन सहित वरिष्ठ पदाधिकारीगण के साथ बैठक की।
पप्पू यादव और आईएमए अध्यक्ष डॉ सुधांशु कुमार, और सिविल सर्जन ओ पी साह सहित अन्य वरिष्ठ डॉक्टरों द्वारा सांसद को पुष्प गुच्छ और शॉल देकर सम्मानित एवं हार्दिक अभिनंदन किया गया। इस दौरान सांसद ने सिविल सर्जन डॉ ओ पी शाह को निर्देश दिया कि जितनी भी फर्जी अस्पताल एवं फर्जी पैथोलॉजी, फर्जी एक्स-रे चल रहा है उसको पूर्ण रूप से जांच कर बन्द किया जाए। आम जनता ठगे जाते हैं इसलिए हमें इन फर्जी अस्पतालों को बंद करना होगा।
बैठक में आईएमए के अध्यक्ष सुधांशु कुमार सचिन सुभाष कुमार एवं कोषाध्यक्ष डॉ विकास कुमार मौजूद थे। साथ ही वरिष्ठ डॉ पी सी झा, वरिष्ठ डॉ शअरविंद कुमार , डॉ आर के मोदी ,डाक्टर अंगद कुमार,डाक्टर आलोक कुमार सहित सैकड़ो डॉक्टर उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/नंदकिशोर/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।