सांसद ने लिया बाढ़ राहत शिविर का जायजा
भागलपुर, 23 सितंबर (हि.स.)। जिले में पिछले कई दिनों से गंगा ने तबाही मचाई है। दो दर्जन से ज्यादा गांव टापू में तब्दील हो चुका है। इसको लेकर लगातार भागलपुर के सांसद अजय मंडल बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। सांसद अजय मंडल ने सोमवार को नाथनगर के सीटीएस मैदान में चल रहे बाढ़ राहत शिविर का जायजा लिया एवं अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए।
सांसद अजय मंडल ने कहा कि हमारे क्षेत्र में किसी तरह का कोई परेशानी बाढ़ प्रभावित लोग को नहीं होगा। लगातार जिलाधिकारी से बात कर खुद राहत शिविर का मॉनिटरिंग कर रहे हैं। अजय मंडल ने कहा कि यदि किसी को कोई परेशानी हो रहा है तो वह हमें तुरंत बतावें।
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।