सांसद के द्वारा वादा पूरा नहीं होने पर आंदोलन

WhatsApp Channel Join Now
सांसद के द्वारा वादा पूरा नहीं होने पर आंदोलन


समस्तीपुर, 20 सितंबर (हि.स.)। एक महीने के अंदर भोला टाकीज रेल गुमटी पर औवरब्रीज निर्माण कार्य शुरू कराने के सांसद शांभवी चौधरी के दावे का तीन महीने बीत जाने पर भी निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से आक्रोशित जिला वासियों ने रेल विकास एवं विस्तार मंच के बैनर तले आक्रोश मार्च निकालकर औवरब्रीज निर्माण कार्य जल्द शुरू कराने की मांग की।

शुक्रवार को बड़ी संख्या में विभिन्न दलों के कार्यकर्ता शहर के डीआरएम चौक काली मंदिर के पास इकट्ठा होकर सर्वदलीय रेल विकास एवं विस्तार मंच के बैनर तले जुलूस निकाला। औवरब्रीज निर्माण कार्य शुरू क्यों नहीं शांभवी चौधरी जबाब दो, मुक्तापुर- दलसिंहसराय रेल गुमटी पर औभरब्रीज निर्माण शुरू करो, सांसद शांभवी चौधरी झूठा प्रचार बंद करो- औभरब्रीज निर्माण का प्रबंध करो आदि नारे लगाते हुए मार्च एसपी रोड, स्टेडियम गोलंबर, समाहरणालय, सरकारी बस स्टैंड, टाऊन थाना, नगर निगम कार्यालय, डीआरएम आफिस होते हुए पुनः काली स्थान चौक पहुंचकर मार्च सभा में तब्दील हो गया। सभा की अध्यक्षता मंच के सेवानिवृत्त शिक्षक शंकर प्रसाद साह ने किया। भाकपा माले के सुरेंद्र प्रसाद सिंह, अशोक राय, कांग्रेस के विश्वनाथ सिंह हजारी, राजद के राम विनोद पासवान, विश्वनाथ राम, राकेश कुमार ठाकुर, चीनी मिल मजदूर यूनियन के शशिभूषण शर्मा, आइसा के लोकेश राज, दीपक यदुवंशी, विवेक सिंह, हिमांशु कुमार, सुशील कुमार राय, साहीद हुसैन समेत दर्जनों वक्ताओं ने सभा को संबोधित किया।

मुख्य वक्ता अपने संबोधन में मंच के संयोजक शत्रुध्न राय पंजी ने कहा कि भोला टाकीज, मुक्तापुर एवं दलसिंहसराय रेल गुमटी पर औभरब्रीज निर्माण करने की मांग मंच विभिन्न फोरम पर 2014 से अनवरत उठाता रहा है। 2016-17 में रेल मंत्रालय द्वारा तीनों ब्रिज के लिए 105 करोड़ की राशि आवंटित भी कर दिया लेकिन राज्य की स्वीकृति-राज्यांश समेत कुछ तकनीकी आदि मामले को लेकर औभरब्रीज निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ।

दलसिंहसराय रेल गुमटी पर लोकसभा चुनाव पूर्व ही निर्माण कार्य शुरू करा दिये जाने की जानकारी सांसद नित्यानंद राय द्वारा कथित तौर पर सांझा किया गया था जो ग़लत साबित हुआ वहीं दूसरी ओर नवनिर्वाचित सांसद शांभवी चौधरी संसद से शपथ ग्रहण समारोह से लौटते ही बिहार कैबिनेट से इस पेंडिंग वर्क को पास करा लिए जाने की जानकारी प्रेस एवं विडियो जारी कर देते हुए एक महीने के अंदर औभरब्रीज निर्माण कार्य शुरू कराने का दावा की थीं, दावे का तीन महीने से अधिक का समय हो गया। निर्माण कार्य शुरू होने का दूर-दूर तक आहट तक सुनाई नहीं दे रहा है। संयोजक ने इस वादा को समस्तीपुर वासियों के साथ वादाखिलाफी करार देते हुए औभरब्रीज निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग को लेकर, डीआरएम कार्यालय का घेराव, रेल चक्का जाम समेत धारावाहिक आंदोलन चलाने की घोषणा की।

हिन्दुस्थान समाचार /त्रिलोकनाथ

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / त्रिलोकनाथ उपाध्याय

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story