सवारी वाहन पलटने से एक की मौत, तीन घायल

सवारी वाहन पलटने से एक की मौत, तीन घायल
WhatsApp Channel Join Now
सवारी वाहन पलटने से एक की मौत, तीन घायल


नवादा, 22 नवम्बर(हि .स.)। नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के बिहार झारखंड राजमार्ग 20 पर लालू मोड़ के समीप बुधवार की दोपहर एक सवारी वाहन पलटने से एक युवक की मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।ग्रामीणों ने इसकी सूचना एंबुलेंस को दिया। एंबुलेंस ने आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी में तैनात चिकित्सक डॉ राघवेंद्र भारती ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया । वहीं तीन व्यक्ति की गंभीर हालत में इलाज किया।

मृत युवक अमावां पश्चिमी पंचायत के भावा बीघा निवासी मुसाफिर सिंह के पुत्र संजय सिंह है। घायल लोगों में अमावां निवासी सलेंद्र कुमार की पत्नी पूनम कुमारी,मुंद्रिका राय के पुत्र शेलेंद्र कुमार और वारसलीगंज थाना क्षेत्र के घोशपुर निवासी राजू मिस्त्री के पुत्र मोनू कुमार है।

ग्रामीणों ने बताया कि सवारी वाहन रजौली से नवादा जा रहा था, जाने के क्रम में लालू मोड़ के समीप बाइक को बचाने के चक्कर में गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी जाकर डिवाइडर में टकरा गई। जिससे हादसा हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story