सर्पदंश से महिला की मौत ,मचा कोहराम

सर्पदंश से महिला की मौत ,मचा कोहराम
WhatsApp Channel Join Now
सर्पदंश से महिला की मौत ,मचा कोहराम


नवादा, 18 जून(हि. स.)। नवादा में घर की साफ -सफाई कर रही महिला की सांप काट लेने से मंगलवार को मौत हो गई। मृतका नारदीगंज प्रखंड के दीना बिगहा गांव निवासी रूपलाल प्रसाद यादव की 60 वर्षीय पत्नी शोभा देवी है। घटना की सूचना मिलते ही स्वजन इलाज हेतु सीएचसी नारदीगंज में दाख़िल कराया। जहां कार्यरत चिकित्सक डा. विजय कृष्ण परमेश्वरम ने जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही स्वजन व शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। घटना मंगलवार को तकरीबन तीन बजे के आसपास में हुई।

बताया जाता है कि महिला घर में साफ सफाई कर रही थी।इसी बीच अचानक विषधर ने उसे डंस लिया । इस घटना की सूचना उसने अपने परिवार वालों को दिया। सूचना पाते ही घर परिवार के अलावा आसपास के लोग दौड़ पड़े।लोग अचेतावस्था में देखकर इलाज के लिए सीएचसी में दाखिल कराया। जहां कार्यरत चिकित्सक तत्काल जांच में जुट गए। जांचोपरांत चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story