सरस्वती पूजा सह मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाया गया

सरस्वती पूजा सह मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाया गया
WhatsApp Channel Join Now
सरस्वती पूजा सह मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाया गया


भागलपुर, 14 फरवरी (हि.स.)। सैनिक स्कूल गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर में बुधवार को सरस्वती पूजा के साथ-साथ मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाया गया। प्रधानाचार्य नीरज कुमार कौशिक ने कहा कि हमारे इस मंदिर के देवता यहां के नन्हे मुन्ने भैया बहन हैं। यहां प्रत्येक दिन बच्चों को बताया जाता है प्रातः उठने के साथ माता-पिता अभिभावक एवं धरती माता को प्रणाम करना है। हम पेड़, पौधे, नदी, सूर्य इत्यादि की पूजा करने बताते हैं। सनातन धर्म को बचाना है। इसलिए आज विद्यालय में मातृ -पितृ पूजन कार्यक्रम किया जा रहा है।

आज के दिन सभी धर्म के बच्चे अपने माता-पिता की पूजा करते हैं, तिलक लगाते हैं, पुष्प अर्पित कर पांव छूकर आशीर्वाद लेते हैं, जिससे उनके अंदर परिवार के सदस्यों के बीच बंधन को मजबूत करने और बच्चों के सम्मान, आज्ञाकारिता और विनम्रता जैसे मूल्य आधारित ज्ञान विकसित होता है। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य अशोक कुमार मिश्र सहित विद्यालय के सभी आचार्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story