सरदार पटेल की जयंती पर निकाला गया एकता मार्च, विचार गोष्ठी का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
सरदार पटेल की जयंती पर निकाला गया एकता मार्च, विचार गोष्ठी का आयोजन


भागलपुर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। लौह पुरुष महान स्वतंत्रता सेनानी देश के पहले उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर मंगलवार को सरदार वल्लभभाई पटेल स्मारक ट्रस्ट एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा शहर के त्रिमूर्ति चौक से सरदार भगत सिंह चौक घंटाघर होते हुए पटेल चौक स्थित सरदार पटेल स्मारक स्थल तक एकता मार्च निकाला गया।

स्मारक स्थल पर उनके आदमकद मूर्ति पर फूल माला चढ़ाते हुए एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने सरदार पटेल के देश के प्रति प्रेम को लेकर अपने उद्गार प्रकट किए। साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए अंग क्षेत्र के नागरिकों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में सम्मानित अतिथियों में भागलपुर विधायक अजीत शर्मा, महापौर डॉक्टर वसुंधरा लाल, पूर्व कुलपति डॉक्टर प्रोफेसर नंदकुमार यादव, अर्जुन कुमार सिंह, विजय कुमार मंडल, शैलेंद्र कुमार सिंह , जदयू नेता सह कहलगांव विधानसभा के जदयू प्रत्याशी शुभानंद मुकेश, आरसीपी वर्मा के अलावा शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। वहीं उपस्थित हुए लोगों ने अपने वक्तव्य में सरदार पटेल के जीवन शैली और देश के प्रति उनके समर्पण जैसी बातों को प्रस्तुत किया।

मौके पर कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉक्टर एसपी सिंह, सचिव डॉक्टर मणि भूषण, संयोजक डॉक्टर डीपी सिंह, डॉक्टर वरुण कुमार, डॉक्टर संजय निराला, दिलीप कुमार सिंह के अलावा दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे। उधर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भागलपुर शाखा के कार्यकर्ताओं द्वारा कचहरी चौक स्थित प्रतिमा की सफाई की गई और उनके नेक देशभक्ति और बहादुरी के राह पर चलने की कसमें खाई गई।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story