सरकारी विद्यालयों में नये शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ
भागलपुर, 01 अप्रैल (हि.स.)। जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में सोमवार से नए शैक्षणिक सत्र प्रारंभ हो गया। नए शैक्षणिक सत्र के प्रथम दिन मध्य विद्यालय जगदीशपुर में सभी छात्रों को तिलक लगाकर तथा पुष्प वर्षा कर विद्यालय परिवार द्वारा स्वागत और अभिनन्दन करते हुए शुभकामना दी गयी।
इस अवसर उपस्थित शिक्षकों के साथ चुनाव कार्य के कारण बाहर गये प्रधानाध्यापक आशुतोष चन्द्र मिश्र ने ऑनलाइन सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय /चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।