सम्मान समारोह आयोजित

सम्मान समारोह आयोजित
WhatsApp Channel Join Now
सम्मान समारोह आयोजित


भागलपुर, 08 जनवरी (हि.स.)। सैनिक स्कूल गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर नरगाकोठी के प्राथमिक खंड के पूरनमल सावित्री देवी बाजोरिया सरस्वती शिशु मंदिर में सोमवार को प्रभारी प्रधानाचार्य राजेश कुमार का सम्मान समारोह आयोजित हुआ।

मौके पर अध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह ने कहा कि राजेश कुमार ने अपने एक वर्ष का कार्यकाल प्रभारी प्रधानाचार्य के रूप में कर्तव्यनिष्ठ होकर निभाया। प्रधानाचार्य नीरज कुमार कौशिक ने कहा कि राजेश कुमार का स्थानांतरण भारती शिक्षा समिति/ शिशु शिक्षा प्रबंध समिति कार्यालय हो गया है। इस हेतु यह सम्मान समारोह आयोजित है। निस्वार्थ भाव से सेव करना पुण्य का काम है जो इन्होंने बहुत कम समय में यहां दिखा दिया।

प्रभारी प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने अपने अनुभव कथन में कहा कि हम यहां सीखने आए थे। यहां सिखाने की प्रक्रिया इतनी तेज हो गई। जिससे कम समय में ही हमें यहां से जाना पड़ रहा है। उप प्रधानाचार्य अशोक कुमार मिश्र, सहसचिव तिलक राज वर्मा, आचार्य शशि भूषण मिश्र, सुप्रिया कुमारी, सुबोध झा, शशिकांत गुप्ता, कर्मचारी मनीष कुमार ने भी उनके उत्कृष्ट कार्यो की चर्चा करते हुए मधुर स्मृति प्रस्तुत किया। संचालन अभिजीत आचार्य द्वारा एवं परिचय मनोज तिवारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर शिशु मंदिर एवं विद्या मंदिर के सभी आचार्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story