समेकित जांच चौकी से अबरक लदी पिकअप जब्त, चालक गिरफ्तार
नवादा, 10 नवम्बर (हि .स.)। नवादा जिले के रजौली थानाक्षेत्र के चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी से शुक्रवार को अबरक लदी एक पिकअप वैन को वन विभाग के गश्ती दल ने जब्त किया है।साथ ही पिकअप के चालक को भी गिरफ्तार किया गया है।
फोरेस्टर राजू कुमार शर्मा ने बताया कि प्रत्येक दिन के तरह शुक्रवार को भी रूटीन गश्त किया जा रहा था तभी गुप्त सूचना मिली कि भानेखाप की ओर से एक पिकअप में अबरक लोड है और वो रजौली के तरफ जा रहा है।सूचना के आलोक में गश्ती दल के द्वारा नाकेबंदी कर समेकित जांच चौकी पर पिकअप और अबरक सहित चालक को भी गिरफ्तार करने में सफलता मिला है।जब्त पिकअप में लगभग 10 क्विंटल से अधिक अबरक लोड है।गिरफ्तार चालक नालंदा जिले के चंडी थानाक्षेत्र के बेलधाना का रहनेवाला बब्लू यादव के ऊपर वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ सुमन/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।