समारोह पूर्वक मनाया गया युवा दिवस
भागलपुर, 12 जनवरी (हि.स.)। जिले के मध्य विद्यालय जगदीशपुर में शुक्रवार को राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय परिवार द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। वहीं चेतना सत्र में एक छात्र स्वामी विवेकानंद के वेशभूषा में उपस्थित हुए।
चेतना सत्र में प्रधानाध्यापक आशुतोष चन्द्र मिश्र ने सभी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें स्वामी जी के अनमोल विचार को आत्मसात कर अपने जीवन को सफल बनाने का प्रयास करना चाहिए। स्वामी जी ने कहा था कि अपनी कमजोरी को खत्म करें क्योंकि यह सबसे बड़ा पाप है।
छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में शिक्षक बिन्दु कुमारी, अभिनाश सरोज, नवल किशोर पंजियारा, कौशिल्या, नाहिदा, राजीव, नीरज, मुरली, मिनाक्षी, प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अभ्यर्थी सचिन, प्रतिभा, पुरूषोत्तम, मेघा, भवानी श्री, वर्षा रानी, अंकिता, छात्र छात्रा तन्नू, खुशी, सृष्टि, अंजलि, विद्या जहान्वी, रिमझिम, प्रिया, लक्की, तमन्ना सहित विद्यालय के अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।