समारोह पूर्वक मनाया गया भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 139 वां स्थापना दिवस
भागलपुर, 28 दिसम्बर(हि.स.)। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 139 वां स्थापना दिवस गुरुवार को भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा के निवास स्थान स्थित कांग्रेस के कैम्प कार्यालय में समारोहपूर्वक मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटि के प्रतिनिधि डॉ अभय आनन्द ने कांग्रेस पार्टी का झण्डा फहराकर किया। इस अवसर पर डॉ अभय आनन्द ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का एक स्वर्णिम इतिहास है। कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने अपनी कुर्बानी देकर देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद कराया एवं आजादी के बाद देश के नवनिर्माण में अहम भूमिका निभाई।
उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी, पं जवाहरलाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री, इन्दिरा गांधी, राजीव गांधी ने देश को एक नई ऊंचाई तक पहुंचाने में अपना अविस्मरणीय योगदान दिया। आज जब देश की सत्ता में साम्प्रदायिक ताकतें हावी है, ऐसे में देश की एकता, अखण्डता एवं लोकतंत्र की रक्षा की जिम्मेदारी कांग्रेस कार्यकर्ता के कंधे पर आ गई है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर लोकशाही की तानाशाही प्रवृत्ति से रक्षा का संकल्प लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय
/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।