समाजसेवी ने ब्लड देकर पीड़ित की बचाई जान
नवादा, 5 जुलाई(हि. स.)। समाजसेवियों ने शुक्रवार को खून देकर बीमार महिला की जान बचायी,जिसकी समाज में सराहना की जा रही है ।नवादा जिले के पकरीबरावां प्रखंड के गुल्ली पंचायत निवासी मो जावेद की पत्नी मुशर्रफ परवीन किडनी की पेशेंट थी । ए नेगेटिव होने की वजह से महिला को ब्लड ग्रुप नहीं मिला रहा था।
ऐसे में छत्रपति शिवाजी सेवा संस्थान के सचिव समाजसेवी जितेंद्र प्रताप जीतू से संपर्क करने के बाद संस्था के सदस्य सचिन कुमार छोटू के द्वारा जावेद की पत्नी को ब्लड मिल गया। जिसे सदर अस्पताल में चिकित्सकों की सलाह पर देकर पीड़ित की जान बचाई ।
मौके पर उपस्थित बजरंग दल के जिला सुरक्षा प्रमुख अनीश सिंह गोरक्षा प्रमुख कौशल यादव ब्लू टेक्नीशियन नरेश कुशवाहा मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा