समाजसेवी कामेश्वर यादव के अंतिम दर्शन को उमड़ी भीड़, बरारी श्मशान घाट पर हुआ अंतिम संस्कार

समाजसेवी कामेश्वर यादव के अंतिम दर्शन को उमड़ी भीड़, बरारी श्मशान घाट पर हुआ अंतिम संस्कार
WhatsApp Channel Join Now
समाजसेवी कामेश्वर यादव के अंतिम दर्शन को उमड़ी भीड़, बरारी श्मशान घाट पर हुआ अंतिम संस्कार


भागलपुर, 04 जनवरी (हि.स.)। भागलपुर के परबत्ती के निवासी समाजसेवी कामेश्वर यादव के निधन पर भागलपुर में शोक का माहौल है। उनके निधन के बाद शहर के सैकड़ो लोगों की भीड़ उनके अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़ी।

उल्लेखनीय हो कि काली समिति के प्रधान संरक्षक कामेश्वर यादव के निधन पर श्री श्री 108 दुर्गा पूजा महासमिति, काली पूजा महासमिति एवं विशहरि पूजा महासमिति के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ शहर के कई गणमान्य लोगों, शिक्षाविद, समाजसेवी और चिकित्सकों ने अंतिम दर्शन किए और उनको याद करते हुए उन्हें अंतिम विदाई देते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

कामेश्वर यादव के पार्थिव शरीर को लेकर गुरुवार को शवयात्रा पूरे शहर में निकाली गई। जिसमें हजारों की संख्या में लोग उमड़ पड़े। उनका अंतिम संस्कार बरारी स्थित श्मशान घाट पर किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story