समकालीन अभियान में 55 लोग गिरफ्तार, अवैध शराब, हथियार और कारतूस बरामद

समकालीन अभियान में 55 लोग गिरफ्तार, अवैध शराब, हथियार और कारतूस बरामद
WhatsApp Channel Join Now
समकालीन अभियान में 55 लोग गिरफ्तार, अवैध शराब, हथियार और कारतूस बरामद


भागलपुर, 28 दिसंबर (हि.स.)। नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने गुरुवार को बताया कि नववर्ष को लेकर चलाए जा रहे समकालीन अभियान में कुल 55 लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि नवगछिया पुलिस जिलान्तर्गत आगामी नव वर्ष 2024 के मद्देनजर दिनांक 22 दिसंबर से से 01 जनवरी तक विशेष समकालीन अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें फरार वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी, लंबित वारंट का निष्पादन के साथ-साथ शराब, हथियार, कारतुस की बरामदगी, अवैध खनन पर रोक तथा लम्बे समय से फरार अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी के साथ ही इस विशेष अभियान में मुख्य रूप से होटल, लॉज, सराय, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन एवं सुदूर इलाकों के संवेदनशील स्थान पर अपराध कर्मियों के शरण लेने के स्थान एवं संदिग्ध इलाकों में भी छापेमारी की जा रही है।

संदिग्ध वाहनों की चेकिंग, अवैध शराब के आने के सभी स्थान, अवैध शराब की बिक्री करने वाले लोगों तथा इसके भण्डारण तथा अवैध रूप से वितरण करने के सभी संभावित चैनलों पर कार्रवाई की जा रही है। नव वर्ष के मद्देनजर लगातार चौबीसो घंटे थानास्तर पर पुलिस पेट्रोलिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि मैं खुद एवं अन्य वरीय पदाधिकारी के द्वारा भी भ्रमणशील रहकर रात्रि गश्ती की चेकिंग की जा रही है। सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले असमाजिक तत्वों पर भी पैनी नजर है। माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

नव वर्ष के अवसर पर काफी संख्या में लोग हर्षोल्लास के साथ पिकनिक स्पॉट, धार्मिक स्थल और मार्केटिंग के लिए निकलते हैं। जिसके कारण उक्त स्थलों पर काफी भीड़ की संभावना के मद्देनजर नवगछिया पुलिस जिलान्तर्गत कुल 22 चिन्हित संवेदनशील स्थानों पर पुलिस पदाधिकारी और बलों की प्रतिनियुक्ति के लिए आदेश निर्गत की गई है। एसपी ने बताया कि इस विशेष समकालीन अभियान में कुल 55 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। जिसमें हत्या और अन्य अपराध में संलिप्त अभियुक्त शामिल हैं। इस दौरान भारी मात्रा में शराब, हथियार, कारतूस और अन्य सामग्री बरामद की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story