समकालीन अभियान 122 आरोपित गिरफ्तार
भागलपुर, 9 दिसंबर (हि.स.)। भागलपुर के सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने मंगलवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि पुलिस ने समकालीन अभियान के तहत दो दिनों में बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया।
इस दौरान शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के कई थानों क्षेत्रों में दबिश दी गई। पुलिस ने अलग-अलग मामलों में कुल 122 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। थाना स्तर पर गठित टीमों ने देर रात तक अभियान चलाते हुए वारंटी, पेंडिंग केस, असामाजिक तत्वों और आपराधिक गतिविधियों में शामिल संदिग्धों को हिरासत में लिया।
सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने बताया कि कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने और लंबित मामलों के निपटारे के लिए यह विशेष अभियान चलाया गया है। उन्होंने कहा कि जिन मामलों में आरोपित लंबे समय से फरार चल रहे थे, उन्हें भी चिन्हित कर दबोचा गया है।
पुलिस टीमों को सख्त निर्देश दिए गए थे कि किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि करने वालों को चिन्हित कर तत्काल कार्रवाई की जाए। सिटी एसपी ने कहा कि इस अभियान से अपराध पर लगाम लगेगी और शहर में सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी। सभी गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ जारी है तथा संबंधित धाराओं में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

