सबका साथ, सबका विश्वास और सबका विकास के सूत्र पर चलती है भाजपा: शाहनवाज हुसैन
भागलपुर, 30 नवंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता साह पूर्व उद्योग मंत्री बिहार सैयद शाहनवाज हुसैन ने गुरुवार को भागलपुर में एक प्रेस वार्ता कहा कि भाजपा के लोग जिस विभाग में रहे हैं उसमें काफी काम हुआ है। जब मैं बिहार का उद्योग मंत्री बना तो मैंने कई कार्य किए। मैंने काफी कम समय में अपने राज्य को बहुत कुछ दिया। सिपेट और रेशम को लेकर कॉलेज बनाने की बात हो जैसे कई कार्यो को हमने किया।
उन्होंने कहा कि यदि शिक्षा विभाग भाजपा के पास होता तो यह राज्य इसमें एक नंबर पर रहता। उन्होंने कहा कि 2025 में शिक्षा मंत्री भाजपा के ही कोई अच्छे नेता होंगे। आरक्षण को लेकर उन्होंने कहा कि जाति आरक्षण वाले विषय पर महागठबंधन अपने मुंह मियां मिट्ठू बन रहे हैं। जबकि भाजपा ने कभी भी इसपर हस्तक्षेप नहीं किया है। जहां तक महागठबंधन नेताओं के ही कई सवाल आया करते थे।
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि भागलपुर के साथ में अंतिम सांस तक हूं और रहूंगा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में अनुसूचित जाति, जनजाति और अत्यंत पिछड़ी जाति की सबसे ज्यादा विधायक और सांसद हैं। भाजपा सबका साथ, सबका विश्वास और सबका विकास के सूत्र पर आगे बढ़ रही है। यही इसका मूल मंत्र है। उन्होंने कहा कि अति पिछड़ा जाति के लिए भाजपा काफी आगे रहती है। भाजपा लालच देकर किसी को पार्टी में शामिल नहीं करती। बिना केंद्रीय समिति के सहमति के कोई कार्य नहीं होता है।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।