सब इंस्पेक्टर संजय महाराज का इलाज के दौरान निधन, पुलिस महकमे में शोक

WhatsApp Channel Join Now
सब इंस्पेक्टर संजय महाराज का इलाज के दौरान निधन, पुलिस महकमे में शोक


बेगूसराय, 16 जनवरी (हि.स.)। जिले के पीरपैंती थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर संजय महाराज का पटना में इलाज के दौरान निधन हो गया है। उनके निधन की खबर मिलते ही पुलिस महकमे सहित पूरे पीरपैंती क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। उधर पीरपैंती थाना परिसर में शुक्रवार को सब इंस्पेक्टर संजय महाराज की स्मृति में शोक सभा का आयोजन किया गया।

इस दौरान अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी कहलगांव-2 पंकज कुमार, पीरपैंती थानाध्यक्ष नीरज कुमार, मुखिया अरविंद साह, मुखिया घनश्याम दास, पंचायत समिति प्रतिनिधि विजय साह, समाजसेवी मो. लाल सहित कई जनप्रतिनिधि, पुलिस अधिकारी और कर्मी मौजूद थे।

सभी ने दो मिनट का मौन रखकर उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। शोक सभा के दौरान माहौल बेहद गमगीन हो गया। थाना में कार्यरत उनके सहयोगी सब इंस्पेक्टर, चौकीदार और अन्य पुलिसकर्मी अपने प्रिय सहकर्मी को याद कर फूट-फूट कर रोते नजर आए।

थानाध्यक्ष निरज कुमार ने बताया कि स्व. संजय महाराज एक कर्तव्यनिष्ठ, ईमानदार और संवेदनशील पुलिस अधिकारी थे। वे अपने कार्य के प्रति हमेशा सजग रहते थे और आम लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहते थे।

अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार ने कहा कि स्व. संजय महाराज का निधन पुलिस विभाग के लिए अपूरणीय क्षति है। उनकी सेवाओं और कार्यशैली को हमेशा याद रखा जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

Share this story