सफल खिलाड़ियों को एथलेटिक्स एसोसिएशन ने किया सम्मानित

सफल खिलाड़ियों को एथलेटिक्स एसोसिएशन ने किया सम्मानित
WhatsApp Channel Join Now
सफल खिलाड़ियों को एथलेटिक्स एसोसिएशन ने किया सम्मानित


भागलपुर, 04 फरवरी (हि.स.)। खिलाड़ियों को सम्मानित करने को लेकर रविवार को खिलाड़ी सम्मान समारोह का आयोजन भागलपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में कई विधाओं में सफल खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र एवं ट्रैक सूट और मेडल देकर सम्मानित किया गया।

सम्मान पाने वाले खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखा गया। कार्यक्रम के दौरान जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जेड हसन, जनता दल यूनाइटेड के जिला प्रवक्ता शिशुपाल भारती, जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार और शहर के कई गणमान्य शिक्षाविद समाज सेवी और खिलाड़ी मौजूद थे।

मौके पर शिशुपाल भारती ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम करने का मुख्य उद्देश्य खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाना है। ताकि खिलाड़ी जिला के बाद राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएं।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story