सड़क हादसे में तीन की मौत ,मचा कोहराम

सड़क हादसे में तीन की मौत ,मचा कोहराम
WhatsApp Channel Join Now
सड़क हादसे में तीन की मौत ,मचा कोहराम


नवादा ,7 अप्रैल(हि. स.)। नवादा में रविवार का दिन हादसों वाला रहा है। यहां अलग अलग हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। मरनेवालों में 15 साल का किशोर भी शामिल है। बताया गया कि वह अपने मां पिता का इकलौता बेटा था।

नवादा जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के माखर गांव के समीप तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक बघना गांव निवासी जाकिर हुसैन है। बताया जा रहा है कि जाकिर हुसैन दवा लाने के लिए माखर गांव आया था। इस बीच सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इसके बाद थाना प्रभारी पंकज कुमार सैनी ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंपा दिया।

सिरदला थाना क्षेत्र के बगाना गांव के पास सड़क हादसे में नरेश चौधरी का 15 वर्षीय पुत्र अखिलेश कुमार की मौत हो गयी। वह घर से 500 मीटर दूरी पर सामान लाने के लिए जा रहा था ।इस दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी,जिसके कारण घटना स्थल पर ही बालक की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना की जानकारी मिलते ही सिरदला थाना अध्यक्ष संजीत राम दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया । पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर सख्त से सख्त करवाई का आश्वासन दिया।

रूपौ मध्य विद्यालय के समीप तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक विशुन पासवान है। बताया जा रहा है कि विशुन पासवान अपने रिश्तेदार को पहुंचा कर छनौन गांव से स्कूटी से घर लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार बस ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे उनकी मौत हो गई।

रूपौ के थाना प्रभारी विनय कुमार ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार वालों को दे दिया गया है।

हिंन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story