सड़क सुरक्षा को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान

सड़क सुरक्षा को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान
WhatsApp Channel Join Now
सड़क सुरक्षा को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान


भागलपुर, 13 जनवरी (हि.स.)। जीवन जागृति सोसाइटी एवं नेहरू युवा केंद्र के द्वारा भागलपुर के मनाली चौक पर शनिवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना हेलमेट पहने वाहन चलाने वालों को जीवन जागृति सोसाइटी के सदस्यों के द्वारा गुलाब फूल भेंट किया गया और उनसे आग्रह किया गया कि वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर पहनें।

मौके पर जीवन जागृति सोसाइटी के अध्यक्ष डॉक्टर अजय सिंह ने कहा कि हम लोग सभी को जागरूक कर रहे है। लोगों से अपील की जा रही है कि वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर पहनें। इससे दुर्घटना होने का खतरा कम रहता है। जो खुशी से घर से निकलते हैं वही खुशी अपने घर वापस लेकर जाएं। इसलिए वाहन चालक एवं उसके पीछे बैठने वाले दोनों हेलमेट जरूर लगाएं।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story